चालको के मनमानी से,भीषण धूप व गरमी से यात्री परेशान

1
332

IMG_20160603_134957
कुशीनगर : पडरौना दरबार से लगे टैक्सी स्टैंड पर या शहर के सभी वाहनों स्टैंड पर चालको की मनमानी से आम जनमानस खासे परेशान है।इसका खासा असर महिला व बच्चे पर है। वाहन चालक सवारी भरने के चक्कर में गाड़ी को कड़ी धूप में खड़ी कर रहे हैं।जिससे यात्रियो को गरमी से और ज्यादा परेशान होना पड रहा हैं।इसका उदहारण दरबार टैक्सी स्टैंड पर देखने को मिला जहा महिला यात्री को गरमी से बेहोश हो गयी।महिला का आरोप था की चालक आधे घण्टे से धूप में गाड़ी खड़ा कर परेशान कर रहा हैं।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

1 COMMENT