कुशीनगर: कैबिनेट मंत्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी के सुरक्षा में तैनात एक सिपाही की मौत हो गयी है बताया जा रहा है की आजमगढ़ जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के निवासी संतोष उपाध्याय पिछले 6 माह से कैबिनेट मंत्री की सुरक्षा में तैनात थे।मंगलवार को अचानक उनके पेट में उल्टी के साथ दर्द होने लगा जहा उन्हें तत्काल कसया के अस्पताल ले जाया गया जो उनके जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया,जिला अस्पताल में’ भर्ती कराने के बावजूद आराम न होने पर इन्हे मेडिकल कॉलेज के लिये रेफ़र कर दिया गया,जहा उनकी रास्ते में’ ही दम तोड़ दिया।