Sunday, February 16, 2025
Homeकुशीनगर समाचारकैबिनेट मंत्री ने किया बतरौली का दौरा,दिया क्षतिपूर्ति का भरोसा

कैबिनेट मंत्री ने किया बतरौली का दौरा,दिया क्षतिपूर्ति का भरोसा

कुशीनगर:मंगलवार को कैबिनेट मंत्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी कुबेरस्थान के बतरौली का जायजा लिया वहा उन्होंने क्षतिपूर्ति का आकलन कराया तथा सभी पीड़ित को क्षतिपूर्ति का भरोसा दिलाया साथ ही कहा की दोनों पक्ष के लोग सहमति बना लें तो मुख्यमंत्री से पहल कर उनके खिलाफ दर्ज मुकदमें समाप्त कराने की पहल की जाएगी. भरोसा दिलाया कि अब किसी की गिरफ्तारी नहीं होगी। गांव छोड़कर भागे लोग घर आकर शांतिपूर्वक रहें।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular