कुशीनगर: पडरौना कोतवाली व स्वाट टीम के संयूक्त कारवाही में पडरौना में अशोका होटल के मालिक की गिरफ्तारी की गयी है।रिपोर्ट के अनुसार जिले में अवैध रूप में जुआ भारी मात्रा में खेला जा रहा था इस समंध में पुलिस कप्तान के पास कई शिकायत मिली थी। तथा उनके निर्देश पर पुलिस को सचेत किया गया था, तत्पश्तात शुकवार सुबह मुखबीर से सुचना मिली की पडरौना में अशोका होटल का मालिक बड़े स्तर पर अपने होटल व बाहर जुआ खेलता और खेलवाता है। खबर के बाद कोतवाली पुलिस एव स्वाट टीम की संयुक्त कारवाही में होटल मालिक विजय चौरसिया जुआ खेलते व खेलवाते पकड़ा गया। और उसके साथी भागने में कामयाब हो गये, पुलिस ने वहा से लगभग 184000 नकद रूपये,तास के पत्ते बरामद किये गये तथा उनके विरुद्ध मु० अ० सं० 1091/16 धारा-13 जुआ एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।