Friday, April 26, 2024
Homeकुशीनगर समाचारपडरौनासाइबर गैंग का खुलासा,84 लाख से अधिक का ऑनलाइन फ्राड कर खाते...

साइबर गैंग का खुलासा,84 लाख से अधिक का ऑनलाइन फ्राड कर खाते से पैसे निकलवाया…

कुशीनगर :शनिवार को पडरौना कोतवाली पुलिस व साइबर सेल के संयुक्त टीम द्वारा पडरौना कोतवाली में पंजकृत मु0अ0सं0 217/20 धारा 419, 420, 467, 406 भादवि व 66 IT Act से सम्बन्धित वांछित चार लोगो को पकड़ने में कामयाबी पाई है।

जो एक साइबर फ्रॉड गैंग के सदस्य थे, उनके कारनामे सुन हैरान रह जायेंगे।

गिरफ्तार चारों अभियुक्तों के नाम तसलीम पुत्र बैतुल्ला अंसारी साकिन गड़इयां बसन्तपुर थाना नेबुआ नौरंगिया, 2. अंकुर गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता साकिन रामकोला वार्ड नं0 12 थाना रामकोला, 3. शोएब अख्तर पुत्र कासिम साकिन पकड़ियार बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया, 4. करन पुत्र ओमप्रकाश सा0 खानू छपरा थाना नेबुआ नौरंगिया है।

उक्त अभियुक्तगणों द्वारा केनरा बैंक में एक ही दिन खुलवाये गये अपने विभिन्न खातों में आनलाइन फ्राड करके, छल कपट धोखा धड़ी व बेईमानी तथा अपराधिक षडयंत्र कर कुल 84 लाख 54 हजार 495 रूपये 56 पैसे खातों में जमा करा लिया गया

अपराध करने का तरीका-*

गिरफ्तार किये गये साइबर अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग गांव के कम जानकार व सीधे-सादे  लोगों को मोदी सरकार द्वारा खाते में पैंसा भेजने के नाम पर एक नया एकाउन्ट खोलवाते हैं।

और खाता धारक से पासबुक, एटीएम कार्ड, एटीएम पिन नंबर और खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नं0  का सिम प्राप्त कर लेते हैं। इस प्रकार जब कई खाते उपलब्ध हो जाते हैं।

तब सभी खातों का एटीएम कार्ड व पासबुक एक साथ दिल्ली प्रान्त में जाकर ऐसे संगठित साइबर गिरोह को उपलब्ध कराते हैं जिनका संबंध नाइजीरियन गैंग से है।

इन संगठित साइबर गिरोह द्वारा विभिन्न प्रान्तों में आनलाइन फ्राड करके, छल कपट धोखा धड़ी व बेईमानी तथा अपराधिक षडयंत्र कर उपलब्ध कराये गये खातों में पैसा जमा करते हैं।

और खाते से तुरन्त पैसे की निकासी कर लेते हैं। हम लोगों द्वारा खातों का डाटा उपलब्ध कराने के एवज में संगठित साइबर गिरोह द्वारा पैसा दिया जाता है। 

गिरफ्तार करने वाली टीम में पवन कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक  को0पडरौना,व अतुल्य कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक साईबर सेल व उनकी टीम द्वारा

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular