लखनऊ :शिवपाल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर ऐलान किया कि रामगोपाल यादव को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि रामगोपाल वर्मा तीन बार बीजेपी से मिले।अपने बेटे और बहू को सीबीआई से बचाने के लिए वह यह सब कर रहे हैं। उन्होंने रामगोपाल यादव पर तीखे वार करते हुए कहा कि गिरोह बनाने के लिए वह ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को यह समझना चाहिए कि कौन उनके साथ है और कौन नहीं है।