कुशीनगर:जनपद के सुकरौली को अब नगर पंचायत का दर्जा मिल गया है इस समंध में शासन के ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है। तथा इसके बाद विभाग के निर्देश पर जिलाधिकारी ने सुकरौली विकास खंड के 12 गांवों को शामिल करने व इन गांवों की भूमि के अधिग्रहण करने की अधिसूचना भी जारी कर दी है।
इसके पूर्व हाटा को नगरपालिका का दर्जा कुछ दिन प्राप्त हुआ था,अब सुकरौली को नगर पंचायत का दर्जा ये जिले के विकास के लिये खुसखबरी है।