कुशीनगर : जिले में’ सपा कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव के निलम्बन रद व पार्टी मे उनकी वापसी पर सपा कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को बधाई व मिष्ठान कराकर उल्लास मनाया.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव के निलम्बन को रद करने के साथ उन्हें फिर से पार्टी में बहाल कर दिया इस खबर को आने के बाद कुशीनगर के सभी सपा कार्यकर्ताओ व नेताओ ने एक दूसरे को बधाई व मिष्ठान कराकर उल्लास मनाया साथ ही लक्ष्य 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा सरकार की वापसी के लिये कार्यकर्ताओ ने एक साथ मिलकर काम करने की अपील की.
इसी क्रम में कुशीनगर के जोकवा बाजार में लोहिया वाहिनी कैम्प कार्यालय पर युवा कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को बधाई देकर गले मिलकर मिष्ठान वितरण किया तथा अखिलेश यादव जिंदाबाद समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाकर शानदार आतिशबाजी किया .
लोहिया वाहिनी के पूर्व सचिव लड्डू यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के प्रति आभार प्रकट कर अखिलेश जी को पुनः CM बनाने का संकल्प लिया.
इस दौरान जिला सचिव हरिनारायण चौहान, सयुस जिला सचिव उस्मान गनी नूरी , लोहिया विधान सभा अध्यक्ष नन्दलाल यादव,BCC उमेश कुशवाहा,सुनील परवाना,बिंध्याचल राय,संतोष राय, छात्र नेता अनूप यादव , सूरज यादव,इस्लाम अली, सहित सैकड़ो युवा कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे .