कुशीनगर : कुशीनगर पुलिस के सात पुलिसकर्मी शनिवार 31/12/16 को अपनी नौकरी से सेवानिवृत्त हुए इनमे जिनमें 01 उपनिरीक्षक श्री वसीम अनवर एवं 06 हे0का0 प्रो 01- श्री तीर्थराज एवं 02- श्री मदन राम, 03-वंशराज, 04-प्रेमनाथ राय, 05-वनारसी यादव, 06-चन्द्रभानू सेवानिवृत्त हुये.
इस दौरान जिले के अपर पुलिस अधीक्षक एंव प्रतिसार निरीक्षक भागवत प्रसाद द्वारा फूलों की माला एवं चादर देकर बधाई दी. तथा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय लाल साहब यादव द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले सभी पुलिस कर्मियों को प्रमाण पत्र दिये. वहा मौजूद अन्य सभी पुलिस कर्मियों द्वारा सेवानिवृत्तों को माला पहना कर विदाई दी.