कुशीनगर (प्रभात): बीएचयू में कल देर रात हुये लाठीचार्ज का विरोध करते हुये प्रदर्शन और सीएम योगी का प्रतीकात्मक पुतला दहन पडरौना के सुभाष चौक पर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने किया इसकी अगुआई कुशीनगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मु० जाहिरुदीन ने किया.
इस दौरान अपने बयान में कहा की जो लोग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं छेड़खानी का विरोध कर रहे हैं छात्राओं पर लाठिया चार्ज कर रहे है. इनके अनैतिक आचरण का चेहरा उजागर हो चुका है.यह सरकार पूरी तरीके से तानाशाह हो चुकी है जो समस्याओं के समाधान करने के बजाए लाठियों से किसी भी आंदोलन को दबाना चाहती है.