कुशीनगर : यूपी 100 आज सोमवार को जिले में शुरू हो रहा है,जिसके अंतर्गत आपको 10 मिनट में पुलिस की मदद मिलेगी.
बिलकुल नये और आधुनिक वाहन जिले को 44 मिला है परन्तु अभी इस समय 16 वाहन पहुच चुके है बाकी के सभी गाड़ी इस माह के अंत तक आ जायेगे.
पुलिस कप्तान ने मीडिया को बताया कि इन वाहनों के जरिए पुलिस अब पीड़ित द्वारा दी गई सूचना के महज दस मिनट के भीतर मौके पर मौजूद होकर पीड़ित को त्वरित मदद पहुंचाने का कार्य करेगी.