Saturday, November 30, 2024
Homeकुशीनगर समाचारमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कुशीनगर में 25 मई को दौरा, तैयारी शुरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कुशीनगर में 25 मई को दौरा, तैयारी शुरू

फाइल फ़ोटो

कुशीनगर (प्रभात):मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का कुशीनगर जनपद में पहला आगमन 25 मई को प्रस्तावित है,इसके लिये जिले प्रशाशनिक अधिकारियो ने तैयारी शुरू कर दी है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जिले के किसी मुसहर बस्ती का दौरा कर उनके विकास,उत्थान की समीक्षा करेगे.

इसके मदेनजर अधिकारियो ने सर्वप्रथम कसया तहसील के अंतर्गत आने वाले मुसहर बस्ती कुडवा दिलीपनगर व आस-पास गाँव का दौरा कर वहा का व्यस्था करने साफ-सफाई कराने में जुट गये है.

हालाकि अभी मुख्यमत्री के दौरे को लेकर शासन स्तर से मिनट टू मिनट कार्यक्रम की रूप रेखा जिला प्रशासन को नहीं मिला है लेकिन अधिकारी अपने स्तर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular