कुशीनगर (प्रभात): गुरुवार को डीएम आंद्रा वामसी व एसपी यमुना प्रसाद ने संयुक्त रूप से अन्य अधिकारीयो संग निर्माण कार्य में चल रहे कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जायजा लिया.
इस दौरान डीएम आंद्रा वामसी ने एयरपोर्ट परिसर के अंदर बिजली के खम्बो को देखकर भड़क गये तथा डीएम ने परिसर के अंदर सभी बिजली खम्बो को 15 दिन के भीतर खंभे हटाने के लिये बिधुत विभाग को आदेश दिया.इस दौरान कसया के एसडीएम श्री प्रकाश शुक्ल ने जिलाधिकारी को बताया की नारायणपुर व बेलवा दुर्गाराय गांव में मंदिर, ईदगाह व प्राथमिक विद्यालय एयरपोर्ट परिसर में है. इसे दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए भूमि चिह्नित कर लिया गया है तथा धन के अभाव में कार्य रुका है जिस पर डीएम ने जल्द शासन से बात कर समाधान कराने का आश्वासन दिया.