कुशीनगर (प्रभात):पिछले दिनों जोकवा बाजार के आनन्द फ़ोटो स्टूडियो में 19 वर्षाय बिट्टू पाण्डेय के हत्याकांड का गुरुवार को एसपी यमुना प्रसाद ने खुलासा कर बताया की इस मामले में एक अभियुक्त मुकेश पाण्डेय पुत्र परमात्मा पाण्डेय सा0- जोकवा बाजार थाना तुर्कपट्टी को गिरफ्तार किया गया. उसने पूछ-ताछ में बताया कि मृतक बिट्टु पाण्डेय मेरा मित्र था मैं उसके स्टूडियो की दुकान में अपनी प्रेमिका के साथ कई बार बिट्टु पाण्डेय की मौजुदगी में मिला था.
मिलने के दौरान बिट्टु पाण्डेय ही मेरी प्रेमिका के बारे में जान गया था. और उसकी कुछ आपत्ति जनक फोटो भी खींच लिया था, इसी के आधार पर मेरी प्रेमिका को ब्लैक मेल करने की कोशिश कर रहा था. घटना के 20-25 दिन पहले से मेरी प्रेमिका से जबरदस्ती बात करता था, मेरे मना करने के बावजूद भी नही माना और अपना यह सिलसिला जारी रखा इसी बात को लेकर घटना के कुछ दिन पूर्व हम दोनों में नोक-झोंक भी हुई थी. तब विट्टु ने कहा था कि अब नही बात करेगें. फिर भी वह अपनी हरकत से बाज नही आया और मेरी प्रेमिका को धमकी दिया कि अगर बात नही करोगी तो तुम्हारी फोटो तुम्हारे घरवालों को दिखा देगें। अभियुक्त मुकेश पाण्डेय क्षुब्ध होकर स्टूडियो के अन्दर जाकर आकरोश में बिट्टु पाण्डेय की हत्या कर दिया.पुलिस ने इस हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर उसके विरुद्ध मु0अ0सं0 114/17 धारा 302,201 IPC तहत कारवाही की है.
इस हत्याकांड को खुलासा करने वाली टीम में SO श्यामलाल यादव (थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी), SI संजय कुमार सिहं, SI राकेश सिंह (चौकी प्रभारी), HCP अक्ष्यबर मल्ल, का0 योगेश यादव, का0 श्रीनिवाश सिंह, का0 अनिल कुमार राय, का0 ओम प्रकाश यादव, का0 नितीन कुमार यादव, महिला का0 स्वीटी सिंह तथा स्वाट प्रभारी श्री भीम यादव, का0 रणजीत यादव, का0 संतोष यादव, का0 विनोद राय, का0 आतीश कुमार शामिल रहे.