कुशीनगर (प्रभात):भगवान बुद्ध के महापरनिर्वाण स्थली कुशीनगर में कसाडा (कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण) की तरफ से शासन को अन्तर्राष्ट्रीय बस अड्डा निर्माण के लिये प्रस्ताव भेजा गया है.
जिससे की यहाँ आने वाले नेपाल,भूटान सहित पडोसी देशो के बौद्ध धर्म के अनुआई सीधे सड़क मार्ग से जुड़ सके और सैलानियो को सुविधा सहित यहाँ आने वाले सैलानियो में और बढ़ोतरी हो.
कसाडा के सचिव व कसया के एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल ने मीडिया को बताया की कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर के बस अड्डा बनाने की योजना विकास प्राधिकरण ने बनाई है.
इस समंध में कसाडा की तरफ से शासन प्रस्ताव भेजा गया है जहा से अनुमति मिलते ही इस दिशा में उचित कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.