कुशीनगर (प्रभात):पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रदेश भर के पेट्रोल पम्पो पर जांच व कड़ी कार्यवाही करने आदेश का असर दिखने लगा है.गौरतलब है की इसकी शुरुआत लखनऊ के पेट्रोल पम्प पर STF की जाँच से शुरू हुईं.जहाँ जाँच के दौरान मशीनों में चिप पकड़ा गया था इसके बाद शासन ने पूरे प्रदेश भर के पेट्रोल पम्पों की जाँच के आदेश दिये थे.
इसी कड़ी में कुशीनगर जनपद के पडरौना में बुधवार को इंडिया आयल और HP के पेट्रोल पम्पों पर अचानक डीएम व एसपी ने पहुँच कर जाँच की तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की बात कही.
क्षापेमारी की ख़बर जिले के अन्य पम्पो मालिको को मिलने से सभी पेट्रोल पम्प मालिको में हड़कंप मच गया हैं.