कुशीनगर (प्रभात):तुर्कपट्टी थाना के गाँव मठिया में जमीन विवाद में शिकायत पर पहुची पुलिस पर बुजुर्ग को डाटने व धक्का देने का आरोप लगा है जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही महिला की मौत हो गयी.ऐसा आरोप मृतक महिला के परिजनों ने आये पुलिसकर्मीयो पर लगाया है.
मिली जानकारी के अनुसार तुर्कपट्टी थाना के गाँव मठिया निवासी तेतरी पत्नी इसरी व फुलझरी पत्नी सूबेदार के बीच जमीनी विवाद था जिस पर तेतरी देवी ने थाने में जमीन विवाद से सम्न्धित शिकायत दी थी जिसमे पुलिस मौके पर जाच करने पहुची इसी दौरान परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है की दुसरे पछ की फुलझरी देवी से पूछ-ताछ के दौरान बुजुर्ग महिला को डाटा तथा धक्का दे दिया जिससे बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गयी.
उसके बाद पुलिस कर्मी वहा से फरार हो गये हलाकि इस पुरे घटना क्रम में पुलिस अपने आप को निर्दोष बता रही है तथा ग्रामीण व परिजनों के आरोप को सिरे से ख़ारिज कर रही है.
इस घटना के बाद से गाँव में ग्रामीणों में पुलिस की प्रति भारी रोष है गाँव में तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.