लखनऊ: शासन से उत्तर प्रदेश के हर जिले को 15 लाख रुपये की धनराशि दी गई है।कुशीनगर जनपद को भी 15 लाख प्राप्त होंगे जो तत्काल अग्नि पीड़ित परिवार को मदद की जायगी | इस बारे में बुधवार को सभी जिलाधिकारियों को राजस्व विभाग की ओर से शासनादेश जारी करते हुए उन्हें यह भी निर्देश दिया गया है कि यह धनराशि किसी भी बैंक खाते में नहीं रखी जाएगी बल्कि प्रभावित व्यक्ति के खाते में ट्रेजरी से ऑनलाइन पेमेंट के जरिये सीधे भेजी जाएगी। अभी तक शासन की ओर से दैवीय आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए दी जाने वाली धनराशि को जिलाधिकारी ट्रेजरी से निकाल कर बैंक खाते में डाल देते थे। परन्तु व्यक्ति के खाते में अब ट्रेजरी से ऑनलाइन पेमेंट के जरिये सीधे भेजी जाएगी |
मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है की अग्निकांड होने पर संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर जांच करें और पीड़ित को मानक के अनुसार अविलंब सहायता उपलब्ध करायें। उन्होंने चेतावनी दी है कि अग्निकांड से प्रभावित लोगों को स्थानीय स्तर पर नियमानुसार मदद न दिये जाने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।