Monday, March 17, 2025
Homeकुशीनगर समाचारनेबुआ-नौरागियाकुशीनगर में यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए...

कुशीनगर में यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

कुशीनगर के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत हरपुर माफी में नौ दिवसीय शिव पुराण ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया l 

गाजे-बाजे के साथ निकाली गई इस यात्रा में 501 कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर यात्रा में भाग लिया l कलश यात्रा को लेकर सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का महायज्ञ स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया था।सुबह करीब 10 बजे यज्ञ पंडित गिरजेश मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश यात्रा प्रारंभ हुआ।

कलश यात्रा महायज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर शोभा छपरा, हरपुर माफी बनिया टोला, पश्चिम टोला सहित पूरे गांव होते हुए बगही धाम कुटी तालाब के पास पहुंचा।

जहां पर विधि विधान के अनुसार कलश यात्रा में जल भरने का कार्यक्रम पूर्ण किया गया।

पुनः कलश यात्रा बगही धाम, पकड़ियार बाजार, विजयपुर आदि गांव होते हुए महायज्ञ स्थल पर पहुंच कर समाप्त हुआ।

इस दौरान तेज धूप और गर्मी के चलते रास्ते में जगह-जगह स्वयंसेवकों द्वारा पानी, शरबत आदि की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई थीl 

महायज्ञ के आयोजक बैजनाथ यादव ने बताया कि नौ दिवसीय महायज्ञ के दौरान प्रसिद्ध कथावाचक पंडित जेपी व्यास के द्वारा प्रवचन का लाभ श्रद्धालुओं को मिल सकेगा।

इस दौरान अध्यक्ष हीरा यादव, उपाध्यक्ष रामअवध कुशवाहा ने सभी स्वयंसेवकों और श्रद्धालुओं को आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि यह यज्ञ आप सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं है।

इस यात्रा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिश्चंद पासवान, गोवर्धन पासवान, जगत नारायन, रामवअवध, सत्यनारायण गोंड, मोहन गुप्ता, मैनेजर यादव, पवन गुप्ता ‘गोरखपुरी’, पल्टू यादव, मुबारक, मुंशी, असगर, अभिषेक गोंड,

अरविंद, डॉ. प्रेमचंद, बृजेश विश्वकर्मा, सुबोध गोंड, विक्रम, राजकुमार, शंकर यादव, कन्हैया, अजीत, रमेश गोंड, जयनारायन, जयगोविंद, विजय यादव, अनिल यादव, अशोक यादव, विनोद लाल, नागेन्द्र लाल, संजय लाल, नीरज पासवान, समीर, गोपाल प्रसाद, ओमप्रकाश, श्रीयादव,

बिहारी, नरेश, विजय कुशवाहा, सीताराम कुशवाहा, देवकी, गोपाल राव, रामलाल, हीरा, राजन पासवान, सोनू मौर्य, पन्ने पासवान, रामनारायन, सुरेन्द्र पाण्डेय, अजय मिश्रा, हरेन्द्र मौर्य, विजेन्द्र गुप्ता इत्यादि लोग शामिल हुए l

रिपोर्ट :  पवन गुप्ता ‘गोरखपुरी’

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular