जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का बाबू घूस लेते पकड़ा गया,भेजा गया जेल

0
1151

कुशीनगर (प्रभात):बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का बाबू अबुल हसन अंसारी को घूस लेते हुये एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया तथा पकड़ कर कोतवाली ले गयी जहा मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार उदित नारायण इंटरमीडिएट कालेज में रवींद्र मल्ल वाणिज्य विभाग में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है उनकी एक विनियमितीकरण मामले से जुड़ी फाइल वर्ष 2012 में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भेजी गयी जो वापस भेज दी ,उसके बाद फिर उन्होंने फाइल दोबारा भेजा फिर वापस कर दिया उन्होंने पिछले वर्ष 2016 के आखरी में तीसरी बार भेजा फिर से भी फाइल वापस ले जाने की बात कही गयी.

जब वह कार्यालय पहुच कर पता किया तो तब लगातार उनसे पैसे की मांग की गयी जिस पर वह राजी नहीं हुये

इसके बाद उन्होंने अपनी बात नजदीकी रिस्तेदार सुनीत को बताई उसने बाबू से बात की तो बीस हजार की मांग की गयी तथा इस बीच उन्होंने एंटी करप्शन टीम को सूचना दे दी फिर वह पैसे लेकर कार्यालय के बाहर बुलाया व रिश्वत लेते हुये पकड़ लिया गया टीम ने बाबू को कोतवाली ले गयी जहा मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.