कुशीनगर (प्रभात):कुशीनगर एअरपोर्ट निर्माण कार्य को लेकर यूपी और बिहार के सांसदों का एक दल उड्डयन मंत्री गणपति राजू से मिल कर सम्पूर्ण कार्य को एअरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया को सौपने की मांग की है.
मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार कुशीनगर से सांसद राजेश पाण्डेय की अगुआई में महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी,बिहार से बेतिया के सांसद संजय जायसवाल अन्य ने उड्डयन मंत्री गणपति राजू से मिलकर कुशीनगर एअरपोर्ट निर्माण कार्य को एअरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया से कराने का अनुरोध किया.
जिससे सभी निर्माण कार्य मानक के अनुरूप होंने के साथ कार्य में और तेजी आएगी साथ ही बजट में केंद्र का सहयोग मिलता रहेगा.
फ़िलहाल अभी एअरपोर्ट का कार्य प्रदेश सरकार अपने स्तर से कर रही बीच में जहा बजट का अभाव होने पर काम धीमा हो जा रहा है,पिछले दिनों प्रदेस सरकार के उड्डयन मंत्री ने एटीसी निर्माण के लिये भूमि पूजन किया था जिसकी शुरुआत बरसात बाद होनी है.