Tuesday, December 5, 2023
Homeकुशीनगर समाचारपड़रौना में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा,दो हत्याभियुक्त गिरफ्तार

पड़रौना में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा,दो हत्याभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर (प्रभात):पड़रौना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बेतिया खुट्टी में 18/19 जून को सम्पत्ति विवाद को लेकर हुये दोहरे हत्याकांड  का खुलासा एसपी यमुना प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेस कर किया.

उन्होंने बताया की सम्पत्ति विवाद को लेकर हुये दोहरे हत्याकांड में मृतक जयप्रकाश पुत्र स्व0 महंत जायसवाल उम्र 32 वर्ष व उनकी पत्नी मालती देवी उम्र 30 वर्ष की धारदार हथियारों से सोते समय हत्या कर दी गयी थी.

इस सम्बन्ध में मृतक जयप्रकाश की माँ श्रीमती नगिया देवी पत्नी स्व0 महंत जायसवाल की सूचना पर मु0अ0सं0 426/17 धारा 302 भादवि दिनांक 19/06/2017 को पंजीकृत किया गया था.

जिसकी जाँच पुलिस द्वारा किया जा रहा था इस दोहरे हत्याकांड में शामिल मृतक जयप्रकाश का सगा भाई पुरुषोत्म पुत्र महंत जायसवाल सा0 बेतिया खुट्टी थाना को0 पड़रौना और अपने भांजे विरेन्द्र जायसवाल पुत्र बाल गोविन्द सा0 कठारे थाना धनहा जिला पश्चिमी चमपारन विहार को थाना को0 पड़रौना पुलिस द्वारा पूर्वाहन में रेलवे स्टेशन पड़रौना से गिरफ्तार किया गया.

तथा उनकी निशानदेही पर हत्या में शामिल एक अदद गड़ासा व एक अदद कुलहाड़ी बरामद की गयी पुलिस के पूछ-ताछ में अभियुक्त पुरुषोत्तम जायसवाल द्वारा बताया गया कि वह अपनी माँ नदिया देवी की 21/2 बिगहा जमीन अपने नाम कराना चाहता था.

जिसका विरोध मृतक जयप्रकाश व उसकी पत्नी करती थी, इसी लिए पुरुषोत्तम जायसवाल पुत्र महंत जायसवाल सा0 बेतिया खुट्टी थाना को0 पड़रौना द्वारा अपने भांजे विरेन्द्र जायसवाल पुत्र बाल गोविन्द सा0 कठारे थाना धनहा जनपद पश्चिमी चमपारन विहार की मदद से घटना को अंजाम दिया.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री विजय राज सिंह, उ0नि0 अरुण कुमार चौबे , उ0नि0 परमात्मा प्रसाद ,का0 दिनेश सिंह , का0 राजेश कुमार चौहान , का0 मंजुर आलम थाना को0 पड़रौना शामिल रहे.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular