Thursday, November 30, 2023
Homeकुशीनगर समाचारपटहेरवा से चालीस किलो गाजा की खेप पकड़ी गयी, एक गिरफ्तार

पटहेरवा से चालीस किलो गाजा की खेप पकड़ी गयी, एक गिरफ्तार

कुशीनगर (प्रभात): गुरुवार को पटहेरवा थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कारवाही मादक पदार्थ गाजा की खेप पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस कर की.

उन्होंने बताया की आज गुरुवार को थाना पटहेरवा के नारायनणपुर मस्जिद तिराहा पर प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा उमाशंकर यादव व स्वाट टीम प्रभारी कुशीनगर के संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल UP 57 P 2386  डिस्कवर से 40.400 किलोग्राम गाजा  पकड़ा गया.

गाजा के साथ पकडे गये व्यक्ति पहचान अभिजीत चौरसिया पुत्र रामदरश चौरसिया ग्राम भटवा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है तथा पुलिस को उसके तलासी के दौरान 9400 रू0 नगद व इलेक्ट्रानिक बाट माप, एक अदद मोबाइल बरामद किया है,पुलिस इसके विरुद्ध मु0अ0स0- 311/17 धारा 8/20 N.D.P.S ACT का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular