Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार अवैध खनन मामले तीन दरोगा पर गिरी गाज,दो थानों की सभी पुलिस...

अवैध खनन मामले तीन दरोगा पर गिरी गाज,दो थानों की सभी पुलिस सर्किल के बाहर

0
459
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

कुशीनगर (प्रभात):सोमवार को किये गये डीएम व एसपी द्वारा खड्डा थाना के सालिकपुर चौकी पर किये गये छापेमारी के दौरान कारवाही के बाद थानाध्यक्ष खड्डा निर्भय सिंह, थानाध्यक्ष हनुमानगंज गोपाल पांडेय पर जाँच के आदेश दिये गये थे जिसमें उनकी भूमिका अवैध खनन कराने को लेकर संधिग्द पाई गयी.

इस पर एसपी कुशीनगर द्वारा कारबाही करते हुये थानाध्यक्ष खड्डा निर्भय सिंह, थानाध्यक्ष हनुमानगंज गोपाल पांडेय और पनियहवा चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

साथ ही खड्डा व हनुमानगंज थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को हटाकर खड्डा सर्किल के बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है बताया जा रहा है इस पुरे प्रकरण की जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ को हुई है तथा इस अवैध खनन मामले में सभी दोषी लोगो पर कड़ी कारवाही का निर्देश दिया है.

Advertiseing

जिसके बाद जिला पुलिस और प्रशासन ने सभी पुलिसकर्मी खड्डा सर्किल के बाहर कर’ दिया गया है तथा खनन मामले में जड़ तक पहुचने का प्रयाश कर रही है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS