Monday, September 9, 2024
Homeकुशीनगर समाचारतरयासुजान से दो लाख रूपये के देशी अबैध शराब बरामद

तरयासुजान से दो लाख रूपये के देशी अबैध शराब बरामद

कुशीनगर (प्रभात): तरयासुजान थाना पुलिस और स्पेशल टीम की कारवाही में एक टेम्पू से 40 पेटी शराब बरामद किया गया हलाकि इस टेम्पू में सवार ड्राईवर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

इस पुरे घटना का अनावरण करते हुए एसपी यमुना प्रसाद ने बताया की मुखबीर की सूचना पर थानाध्यक्ष तरयासुजान मय एस0पी0 स्पेशल टीम (एस0एस0टी0) द्वारा एक टेम्पू नं0 UP 57 T 7705 जिसमें 40 पेटी में 1800 शीशी देशी अबैध शराब (कटरिना) बरामद किया गया है.

तथा मौके से टेम्पू चालक टेम्पू छोड़कर फरार हो गया, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 414/17 धारा 60 Ex Act. शराब तस्कर एवं अज्ञात टेम्पू चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है,वही इस कार्य में लिप्त इसका शरगना नागेन्द्र सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह सा0 अहिरौली दान थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर के बारे में पता चला है जिसकी तलाश में पुलिस जुट गयी है,वही बरामद शराब की कीमत लगभग दो लाख बताया जा रहा है.

गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक श्री ए0 के0 सिंह प्रभारी एस0एस0टी0,उ0नि0 श्री सत्येन्द्र कुँवर थानाध्यक्ष तरयासुजान जनपद कुशीनगर,उ0नि0 रविन्द्र यादव थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर,का0 दिग्विजय सिंह एस0एस0टी0,का0 अजय तिवारी एस0एस0टी0 शामिल रहे.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular