Wednesday, December 4, 2024
Homeकुशीनगर समाचाररामकोला में पीड़ित परिवार से मिले विधायक, प्रशासन की तरफ से अब...

रामकोला में पीड़ित परिवार से मिले विधायक, प्रशासन की तरफ से अब तक नही मिली मदद

कुशीनगर (प्रभात):रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरवा चंदनपुर में पासी टोले पर
बीते 19 मई को गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के अंरविद पासवान,उनके दो बच्चों निक्कू व नितिल की दर्दनाक मौत हो गयी थी।मौके पर पहुँचे विधायक अजय कुमार लल्लू नेता विधानमंडल दल ने पीड़ित परिजनों से मिलकर कर ढ़ाढ़स बंधाया।मृतक की पत्नी मालती को दिलासे देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।उन्होंने सहायता राशि भी दी।विधायक ने इस मौके पर कहा की सरकार संवेदन शून्य हो गयी है,उसको जनता के तकलीफों से कोई सरोकार नहीं रह गया है।चंदनपुर में एक ही परिवार के दो बच्चों व मुखिया की दर्दनाक मौत हो जाती हैं पर सरकार की तरफ से कोई अब तक आपदा राहत का पैसा नहीं मिला।पीड़ित परिवार की अब तक किसी जिम्मेदार अधिकारी ने सुधि भी नहीं ली है।
विधायक ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की दलितों के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा शोषण हो रहा है।आने वाले सत्र में सरकार को इस मुद्दे पर जवाब देना होगा।मौके से दुरभाष द्वारा एडीएम कप्तानगंज को जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता से संतृप्त करने का निर्देश दिया।इस दौरान जिलाध्यक्ष रामबेलाश सिंह,राधेश्याम पासवान,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मु•जहीरूद्दीन,ब्यास ओझा,स्वामीनाथ यादव,
एखलाक खान आदि लोग मौजूद रहें।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular