कुशीनगर (प्रभात): जटहा बाजार पुलिस और स्वाट टीम को अन्तर्राजीय असलहा सप्लायर को पकड़ने में सफलता मिली है जिसका खुलासा एसपी यमुना प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेस कर किया.
उन्होंने बताया की जटहां पुलिस और स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि जटहां थाने के किन्नरपट्टी के नजदीक अन्तर्राजीय असलहा सप्लायर की मौजूदगी है,सूचना पर जटहां पुलिस और स्वाट टीम मिली सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
जिसकी पहचान कसया थाना के मठिया खुर्द का रहने वाले सुनील कुमार राव उर्फ़ मुन्ना पुत्र रामनरेश के रूप में हुई है,पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल 32 बोर, एक तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, दो कारतूस जिंदा 32 बोर, सैमसंग मोबाईल फोन, डिस्कवर मोटर साईकिल नं0- UP57 J 2287, 3000 रू नगद बरामद किया है.
पुलिस के पूछ-ताछ में सुनील ने बताया की बाइक से वह बिहार के पश्चिम चंपारण व गोपालगंज से अवैध पिस्टल एवं तमंचा खरीदकर लाता है तथा वहां उसे 32 बोर का पिस्टल 13 से 15 हजार, 315 बोर का तमंचा दो हजार तक व 12 बोर का तमंचा 16 से 18 सौ तक मिल जाता है.
महराजगंज के रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से वह महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, अन्य जिलों में 32 बोर के पिस्टल को 20 से 22 हजार, 315 बोर के तमंचे को 32 से 35 सौ व 12 बोर के तमंचे को 22 से 25 सौ रुपए में बेंचता है.
पुलिस ने उसके खिलाफ जटहां बाजार मे मु0अ0स0 125/17 धारा 3/25 आर्मस एक्ट में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.