Monday, November 18, 2024
Homeकुशीनगर समाचारपडरौना रोजगार मेले में हजार से अधिक युवाओं का हुआ साक्षात्कार

पडरौना रोजगार मेले में हजार से अधिक युवाओं का हुआ साक्षात्कार

कुशीनगर (प्रभात):पडरौना में हो रहे दो दिवसीय 5 और 6 अक्टूबर को रोजगार मेले में पहले दिन देवरिया और कुशीनगर के करीब 1500 युवाओं का पहले दिन साक्षात्कार हुआ जिसमे अंतिम रूप से 217 लोगो का चयन हुआ है.वहीं अब तक दोनों जनपदों के 5000 युवाओं रोजगार मेले में भाग लेने के लिये ऑनलाइन पंजकृत कराया है.

वहीं युवाओं की संख्या को देखते हुये डीएम आन्द्रा वामसी सभी पंजकृत लोगो को साक्षात्कार में भाग दिलाने का भरोसा दिलाया है इसके लिये रोजगार मेले के दिन में बढ़ोतरी हो सकती है,इस कार्यक्रम के लिये पडरौना में दो स्थानों का चयन किया गया था जिसमे रविन्द्रनगर गीता इंटरनेशनल स्कूल व सेंट थ्रेसस स्कूल बनाया गया था.

दो दिवसीय रोजगार मेले का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने किया तथा संबोधित करते हुए  कहा की दोनों जिले के युवाओ को आत्म विश्वास बढ़ेगा ग्रामीण अंचल की छुपी प्रतिभाएं फलक पर आएंगी तो उन्हें आगे बढ़ने में मदद होगी साथ ही इस रोजगार मेले को शुरू करने के अनुभव के बारे में बताया.

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही ,सांसद राजेश पाण्डेय, डीएम आन्द्रा वामसी, रजनीकांत मणि त्रिपाठी, रामानंद बौद्ध, लल्लन मिश्र, पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल अन्य लोग मौजूद रहे.

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular