कुशीनगर (प्रभात):थानाक्षेत्र पटहेरवा में पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर काफी दिनो से वाहन चोरी व अन्य चोरी की घटनाओ में लिप्त तीन लोगो को पकड़ा है साथ इनसे कुल 06 चोरी की बाइक भी बरामद हुआ है पुलिस ने तीनों को मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
जिनकी पहचान अर्जुन प्रसाद उर्फ भुअर पुत्र राजेन्द्र निवासी मथौली थाना कसया , एनुदीन उर्फ हैसुदीन पुत्र कुतबुदीन निवासी लबनिया थाना-पटहेरवा स्थाई पता- तमकुहीराज थाना-तरया सुजान तथा अख्तर अंसारी पुत्र शरीफ अंसारी निवासी- अहिरौलीदान थान तरयासुजान के रूप में हुई है.
इनके कब्जे से पुलिस को कुल-06 अदद चोरी की मोटरसाइकिले, एक कट्टा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस, एक कट्टा 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, एक चाकू बरामद हुआ है, इन सभी के विरुध्द 01-मु0अ0स0 676/2017 धारा-41/411/413/419/420 भादवि0, 02- मु0अ0स0 677/2017 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट, 03- मु0अ0स0-678/2017 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट, 04- मु0अ0स0 679/2017 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट थाना पटहेरवा में मुकदमा पंजीकृत कर विरुध्द विधिक कार्यवाही की है.