कुशीनगर :जिले में आखरी चरण में होने वाले निकाय चुनावों के प्रचार के लिये सीएम योगी आज पडरौना में होगे जहां बीजेपी के सभी उमिद्वारो के पछ में पडरौना उदित नारायाण डिग्री कॉलेज मैदान में सभा को सम्भोदित करेगें.
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 2.30 बजे हेलीकाप्टर से कुशीनगर आएंगे और जनसभा को संबोधित करने के उपरांत दोपहर 3.30 बजे गोरखपुर के लिए हेलीकाप्टर से रवाना हों जायेगे.
वहीं उनकी सुरक्षा व्यस्था में एक अपर पुलिस अधीक्षक, चार पुलिस क्षेत्रधिकारी, 14 थानाध्यक्ष, 25 उप-निरीक्षक, 300 कांस्टेबल, एक महिला एसओ, 40 महिला कांस्टेबल, यातायात पुलिस तथा दो कंपनी व दो प्लाटून पीएसी के जवान तैनात रहेंगे, सुरक्षा की कमान व व्यस्था एसपी यमुना प्रसाद स्वयं देख रहे है.