कुशीनगर : गुरुवार को कसया थाना पुलिस ने कस्बे के लोहियवा पुल के पास मौजूद हिन्द गेस्टहाउस पर छापेमारी कर दो जोड़ो को अलग-अलग कमरों से आपतिजनक हालत पकड़ा तथा गेस्टहाउस मैनेजर को पुलिस ने पकड़ा जिन पर पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार (निषेध) अधिनियम मामले में मामला दर्ज किया है.
बताया जा रहा है की यहाँ पर लम्बें अरसे से यहाँ देह व्यापार का धंधा फल फुल रहा था,इसकी शिकायत एसपी यमुना प्रसाद के पास आने पर कसया एसओ गजेन्द्र राय को कार्यवाहीं करने का निर्देश दिया जिस पर गुरुवार दोपहर को छापेमारी की गयी.
गौरतलब है की पिछलें महीनें ही कसया के नामी होटल पर कार्यवाही हुई थी जिसमे कई लोग गिरफ्तार हुये थे परन्तु इस कार्यवाही का कोई असर अन्य होटल या गेस्टहाउस संचालको पर नहीं हुआ.फ़िलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.