Saturday, December 21, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकप्तानगंजहाटा व कप्तानगंज पुलिस ने किया शातिर लूटेरे गैंग का पर्दाफाश दो...

हाटा व कप्तानगंज पुलिस ने किया शातिर लूटेरे गैंग का पर्दाफाश दो गिरफ्तार

कुशीनगर :रविवार को प्रभारी निरीक्षक हाटा वेद प्रकाश राय मय टीम व थानाध्यक्ष कप्तानगंज श्री श्याम लाल यादव मय हमराही टीम के साथ साखोपार थाना कप्तानंगज क्षेत्र से 02 शातिर चोर / नकबजन जो पुलिस कर्मियों पर जान से मारने के नियत से फायर किये को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया.

इस समंध में एसपी यमुना प्रसाद प्रेस कांफ्रेस कर बताया की कुशीनगर जनपद में हो रही नकबजनी व चोरी की घटनाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था। जिसके क्रम में आज दिनांक 07/01/018 को प्रभारी निरीक्षक हाटा श्री वेद प्रकाश राय मय टीम व थानाध्यक्ष कप्तानगंज श्री श्याम लाल यादव मय हमराही टीम के साथ साखोपार थाना कप्तानंगज क्षेत्र से 02 शातिर चोर / नकबजन जो पुलिस कर्मियों पर जान से मारने के नियत से फायर किये को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया.

जिनकी पहचान नीरज पासवान पुत्र हरिलाल सा0 आराजी बसडीला थाना खोराबाद, जनपद गोरखपुर तथा
दिनेश प्रसाद पुत्र स्व0 भरत प्रसाद सा0 पिपरपाती थाना हाटा, जनपद कुशीनगर के रूप हुई वहीं इनके गैग के तीन अन्य सदस्य (वांछित) है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है वह राकेश यादव पुत्र लाल बहादुर सा0 पिड़रा बाबू थाना हाटा जनपद कुशीनगर,शमशाद पुत्र पप्पू सा0 औरवा थाना हाटा जनपद कुशीनगर तथा सोनू यादव पुत्र लोरिक सा0 पिपरपाती थाना हाटा जनपद कुशीनगर है.

पुलिस को पूछ-ताछ में बताया कि हम लोगो का 05 व्यक्तियों का एक गैंग है जिसका सरगना राकेश यादव है, जिसके पास Hundy Eon गाड़ी है जिसके साथ हम लोग घूम-घूम कर चोरी / नकबजनी करते है। घटना करने से पूर्व हम दो लोग मोटर साइकिल से जाकर घटना कारित करने वाली जगह के आस पास की रेकी कर लेते है। तब हमारे 03 साथी हुण्डई इवान से आते है।

गाड़ी में गैस कटर व सिलेण्डर सबल व लोहा काटने वाली आरी आदि समान रखे रहते है। हम लोगो के पास जो मोटरसाइकिल मिली है, उसे शमशाद चुराकर लाया था। हम लोग गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर व गोपालगंज के सीमावर्ती जनपदों में घूम-फिर कर सटर तोड़कर या नकब लगाकर चोरी की घटनायें करते है। कोई अच्छी चोरी न होने पर भट्ठो पर खड़े ट्रैक्टरो व सोलर लाईट की बैट्ररियां चोरी कर लेते है।

वहीं हाल के दिनों की गयी चोरी की घटनाओ में शामिल रहे है जिनमे प्रमुख रूप से 1. DVR हम लोग पंजाब नेशनल बैंक, हरपुर बरवा की दिवार में लगी ग्रील को निकाल कर लाकर तोड़ने का प्रयास किये थे। सफलता न मिलने पर कुछ पंखें व DVR चुरा लिये थे। यह घटना दिसम्बर 2017 की है।
2. हम पाचों लोगो ने मथैली बाजार थाना कप्तानगंज में सितम्बर माह के अंतिम में सोनार की दुकान का सटर तोड़कर तिजोरी लेकर चले गये थे जिसे तोड़कर गहने व नगद पैसा निकाल कर तिजोरी दूर ले जाकर फेक दिये थे।
3. हम पांचो लोगों ने ही फाजिलनगर थाना पटहेरवा से माह नवम्बर में एक सुनार के दुकान का सटर तोड़कर तिजोरी उठा ले गये थे। जिसे तोड़कर उसमें रखे गहने व रुपया निकाल कर तिजोरी को दूर ले जाकर फेक दिया।
4. हम पाचों ने नये साल से 04-05 दिन पूर्व देउर चौराहे से एक सुनार की दुकान का सटर तोड़कर उसमें से तीजोरी निकालकर गैस कटर से काट कर उसमें रखा गहना व रुपया निकाल कर तीजोरी फेककर चले गये।

पुलिस को इनके पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर 01 अदद जिन्दा व एक खोखा कारतूस एक प्लेटिना मोटरसाइकिल चोरी की एक DVR व 1 लाख 17 हजार 450 रुपये व छोटी-बड़ी 08 चोरी की बैटरियां बरामद किया गया है। जिस सम्बन्ध में थाना कप्तानगंज में मु0अ0सं0 7/18 धारा 307, 41/411, 457, 380 IPC व मु0अ0सं0 8/18 धारा 3/5 Arms Act. पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular