कुशीनगर :पडरौना कोतवाली के कटनवार रोड नोनिया पट्टी मीरगंज में बुधवार को हुये माँ व बेटे की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगो को पकड़ा है जिनमे एक मृतका का सौतेला लड़का व उसकी माँ भी शामिल है इस दोहरे हत्याकांड का ख़ुलासा पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस कर किया.
उन्होंने बताया की मोहम्मद जाकिर हुसैन पुत्र स्वर्गीय अली रजा निवासी कटनवार रोड नोनिया पट्टी मीरगंज थाना कोतवाली पडरौना की लिखित तहरीर दिनांक 24-01-2018 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी पत्नी खुशबू खातून उर्फ सोनी और पुत्र मोहम्मद चांद उम्र 4 वर्ष की घर में ही हत्या कर दी गई थी इस संबंध में थाना कोतवाली पडरौना में मु0अ0सं0 27/18 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था.
इसमें मुखबिर की सूचना पर घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में सर्विलांस सेल और स्वाट टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई घटना में अभियुक्त मेहताब अली उर्फ सुड़्डू पुत्र नसीम माली साकिन बहनबारा थाना बड़हरिया जनपद सिवान,बिहार 2. ओसामा सैफ पुत्र जाकिर हुसैन साकिन अमवां विजयपुर थाना कुचायकोट गोपालगंज,बिहार 3. दीपक उर्फ मो0 रजा पुत्र साहब हुसैन साकिन भलुआड़ा तकिया थाना तरवारा जनपद सिवान, बिहार 4. यास्मीन खातून पत्नी जाकिर हुसैन साकिन अमवां विजयपुर थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज, बिहार को तमकुही टैक्सी स्टैँण्ड पर गिरफ्तार किया गया.
पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया गया कि घटना से पहले 16000 रूपये मिला था जिसमें से 8000 रूपये तथा 8000 रूपये दीपक ने लिया इसमें से मेरे द्वारा 6000 खर्च कर दिया गया इसी क्रम में अभियुक्त ओसामा द्वारा बताया गया कि मृतका खुशबू खातून उर्फ सोनी जो मेरे पिता जाकिर हुसैन की दूसरी पत्नी थी मेरी मां यासमीन खातून जो खुशबू खातून उर्फ सोनू से द्वेश रखती थी.
तथा मुझसे वह मेरी अन्य भाई बहनों से आए दिन संपत्ति को लेकर झगड़ा करती रहती थी इसी कारण मेरी मां तथा मैंने खुशबू खातून उर्फ सोनी तथा उसके लड़के चांद उम्र 4 वर्ष को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई इसके तहत इस काम के लिए मेरी मां ने हत्या करने वाले सहयोगी को 25000 रूपये देने की बात कही फलस्वरुप मैं अपने मामा के लड़के मेहताब अली उर्फ सुड़्डू और दीपक उर्फ़ मोहम्मद रजा को 25000 पर हत्या करने के लिए तैयार किया.
हम तीनो एक साथ 22-01-2018 को कटनवार रोड स्थित उक्त मकान पर आए मेरे पिता जाकिर हुसैन घर पर नहीं थी यह जानकारी हम लोगों ने पहले प्राप्त कर ली थी मैं अपने दोनों मित्रों के साथ घर के अंदर आया मेरी दूसरी मम्मी खुशबू खातून चाय बनाने किचन में आई इसी दौरान आगे के कमरे में चाद (उम्र 4 वर्ष)जो मेरी दूसरी मम्मी का पुत्र था हम तीनों मिलकर गला दबाकर कमरे में हत्या कर शव को कमर से ढक दिया.
इसके बाद हम तीनों किचन में आए मेरी अम्मी खुशबू खातून चाय बनाने की तैयारी कर रही थी मैं और दीपक अम्मी को दोनों हाथ से कस कर पकड़ लिए योग्यता बाली मेरी अमल को जोर से दबाया उंगली में चली गई मम्मी ने देख लिया फिर हम तीनों ने पकड़ कर जमीन पर गिर आया मैं अम्मी का दोनों हाथ दबाए हुए था तथा दीपक उर्फ़ मोहम्मद रजा उसका गला जोर से दबाया और हम तीनों मिलकर इसकी हत्या कर शव को कमरे में बेड पर लिटा कर दरवाजा लगाकर भाग गए.
गिरफ्तार करने वाली टीम में विजय राज सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली पडरौना एसएसआई श्री चौथीराम यादव कोतवाली पडरौना उप निरीक्षक यशवंत सिंह कांस्टेबल भीमराव कांस्टेबल दीप चंद चौहान महिला कांस्टेबल सीमा यादव तथा स्वयं से उप निरीक्षक जगमोहन राय कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए सुशील कुमार सिंह पूर्व विधानसभा सर्विलांस सेल कांस्टेबल अशोक सिंह कांस्टेबल अजीत यादव कांस्टेबल सतीश गोस्वामी कांस्टेबल शिवानंद सिंह और चंद्रभान वर्मा सर्विलांस सेल से शामिल रहे.