कुशीनगर :शुक्रवार देर रात सेवरही ब्लाक के ग्राम सभा फागु छपरा के विनोद नगर टोला में अचानक लगी आग ने एक-एक कर पुरे बारह घर जलकर राख बन गये,इस कड़ाके की ठंड में ग्रामीणों के काफ़ी प्रयाश के बाद भी ज्यादा नुकसान हो गया.
वहीं आग लगने की ख़बर पाकर क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू पहुचे तथा उस कड़ाके की ठंड में आगलगी से प्रभावित लोगो को जरुरत की राहत सामग्री उपल्ध करायी.