कुशीनगर :पडरौना सुभाष चौक स्थित कम्प्यूटर दुकान से पिछले 28 दिसम्बर को हुये चोरी मामले में कोतवाली पुलिस को गुरुवार रात शातिर चार चोरो को रेलवे स्टेशन से पकड़ने में कामयाबी मिली जिन्हें कारवाही करते हुये जेल भेज दिया गया.
इस समंध में शुक्रवार को पडरौना कोतवाली में प्रेस कांफ्रेस कर कोतवाल विजयराज सिंह ने घटना का अनावरण करते हुये बताया की बीते 28 दिसम्बर की रात सुबाष चौक स्थित कम्प्यूटर प्लस फर्म से सटर तोड़ चोरों ने कंप्यूटर व प्रिंटर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस पर तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 380, 411 में मामला दर्ज किया गया था.
इसी मामले में सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन के पास से उपनिरीक्षक चौथीराम यादव, उप निरीक्षक धन्जय राय, कांस्टेबल अखिलेश यादव के साथ छापेमारी कर चार शातिर चोरों को पकड़ा, पूछताछ में उनकी पहचान शिवा पुत्र लालबाबू निवासी विवेक नगर कालोनी पडरौना,अभिमन्यु पुत्र खेलाड़ा निवासी गायत्री नगर पडरौना, भोला गौतम पुत्र महेश,नौका टोला पडरौना, राना पुत्र महेश्वर सिंह निवासी नौका टोला पडरौना के रूप में हुई.
पुलिस को इनके पास से चोरी का प्रिन्टर मशीनों के अलावा पांच कम्प्यूटर भी बरामद हुआ है वहीं पुलिस ने कारवाही करते हुये जेल भेज दिया.