Saturday, December 21, 2024
Homeकुशीनगर समाचारएसओ ने किया सीओ के आदेश को नजरअंदाज,पकड़ी गयी गाड़ियां छोड़ी

एसओ ने किया सीओ के आदेश को नजरअंदाज,पकड़ी गयी गाड़ियां छोड़ी

कुशीनगर :जिले के विशुनपुरा थाना के एसओ कृष्ण कुमार अपने कार्यप्रणाली को लेकर काफ़ी अरसे से मीडिया की सुर्खिया में बने हुये अब इसी कड़ी में एक और मामला जुड़ गया है गुरुवार को हमने आपको बताया था की सीओ रामकृष्ण तिवारी ने सूचना पर छापामारी कर बालू के अवैध खनन कर रहे सात ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ कर सीज करने का आदेश दिया था.

परन्तु अब इस मामले में मीडिया में ख़बर आ रही है की अधिकारी के आदेश को न मानते हुये एसओ विशुनपुरा ने पकड़े गये सात ट्रैक्टर-ट्राली में से चार को बिना कोई कारवाही किये ही छोड़ दिया बाकी तीन गाड़ियो को जुर्माना लेकर छोड़ दिया.

अब इसकी जानकारी होने पर सीओ रामकृष्ण तिवारी ने इस मामले पर एसओ से रिपोर्ट मांगी है वहीं इस मामले की जानकारी सीओ ने अपर पुलिस अधीक्षक हरिगोविन्द मिश्र को भी दी है जो जाँच उपरान्त कारवाही की बात कह रहे है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular