कुशीनगर : तमकुही तहसील के गौरीजगदीश समेत कई गांवों की खेतो में पानी आ जाने से ग्रामीणों में भारी रोष है.अभी हाल ही में भीषण बाढ़ से अभी ग्रामीण उभरे भी नही थे, किसी तरह रवि की फसल बुवाई किये परन्तु अब सिधवा माइनर से काफी मात्रा में बासी नदी में पानी छोड़ दिया गया है.
जिसके चलते खेतों में पानी भर गया है जिससे किसान बहुत ही चिन्तित व परेशान हैं वहीं इसी माह में 15 व 16 तारीख को माघ मास का मेला भी गौरी घाट पर लगता है उस स्थल पर भी पूरा पानी भर गया है जिसके चलते ग्रामीणों में काफी रोष है.
अजय कुमार ने बताया की मौके पर पहुचे युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय भारती ने डीएम से वार्ता कर किसानों की परेशानी को दूर करने की मांग की जहां डीएम आन्द्रा वामसी ने जल्द ही समस्या का समाधान करवाने का अस्वासन दिया है.
इस दौरान ग्रामीण सारदा प्रसाद,रमेश,पवन,संदीप,अंगद भारती, मिठाई लाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.
सौ०-अजय कुमार