Thursday, June 20, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकसयाजिले की 25 सड़के होगी गड्ढामुक्त,केंद्र व राज्य से धन की मिली...

जिले की 25 सड़के होगी गड्ढामुक्त,केंद्र व राज्य से धन की मिली मंजूरी

कुशीनगर : कुशीनगर की जनता के लिए खुशखबरी है.आखिरकार हमारी-आपकी कोशिशें रंग लाईं और लम्बे समय से जारी इंतजार खत्म हुआ. अब हमारे अपने जिले की सड़कें गड्ढामुक्त होंगी-चमचमाएंगी. केन्द्रीय सड़क निधि और राज्य सम्पर्क योजना के तहत जिले की 25 सड़कों के निर्माण के लिए धन आवंटित किया गया है यह बाते कुशीनगर से सांसद राजेश पाण्डेय ने अपनी फेसबुक पेज लिखा है.

जहा उन्होंने इसकी कुल लागत 138  करोड़ रूपयें बताया है तथा इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को आभार प्रकट किया है.

कुशीनगर जनपद में केंद्रीय सड़क निधि से 7 सड़कों का कायापलट होना है जिनमे

 

 

 

 

 

शामिल है.तथा राज्य सड़क निधि के तहत 18 सड़को का कार्य होना है जिसमे

 

 

 

 

 

शामिल है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular