कुशीनगर:प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण यौजनाओ में शामिल मैत्रेय परियोजना के निर्माण के लिए 15 दिसंबर को भूमि पूजन एवं हवन किया जाएगा। सरकार की ओर से प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी इसी दिन परियोजना के लिए अधिग्रहीत भूमि पर मैत्रेय ट्रस्ट के भंते कबीर की मौजूदगी में यह कार्य संपन्न होगा.इसी दिन ट्रस्ट की मोबाइल एंबुलेंस सेवा को भी हरी झंडी दिखा कर जन सेवा के लिए रवाना किया जाना शामिल है.
मैत्रेय परियोजना के अंतर्गत महापरिनिर्वाण स्थली के नजदीक भगवान बुद्ध की 250 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण शुरू होगा यह पूरी तरह से कांस्य की बनेगी जिसे पांच वर्ष में बनकर तैयार करने का लछय रखा गया है.
जो एक शांति ,अहिंसा, करुणा व मैत्री को सन्देश देगी. जिस देखने के लिए विदेशो से आने वाले पर्यटक की संख्या बढ़ोतरी होगी तथा यहा के विकास के लिए एक अहम यौगदान होगा.
इसके लिए संस्कृति विभाग ने 210 एकड़ भूमि संस्था के नाम कर दिया है.