15 हज़ार रूपये का इनामी शातिर बदमाश देशी तंमचे के साथ पुलिस की गिरफ्त में

0
594

कुशीनगर : थाना खड्डा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 15 हज़ार रूपये का इनामी शातिर बदमाश राधे उर्फ राधेश्याम पुत्र भुट्ठी साकिन हरिहरपुर थाना खड्डा को पनियहवा नदी पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जिस पर कई मामलो में मामला दर्ज था तथा उसके उपर 15 हजार रूपये इनाम घोषित था जहा पुलिस को उसके पास से देशी तमंचा भी बरामद हुआ है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.