कुशीनगर : थाना खड्डा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 15 हज़ार रूपये का इनामी शातिर बदमाश राधे उर्फ राधेश्याम पुत्र भुट्ठी साकिन हरिहरपुर थाना खड्डा को पनियहवा नदी पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जिस पर कई मामलो में मामला दर्ज था तथा उसके उपर 15 हजार रूपये इनाम घोषित था जहा पुलिस को उसके पास से देशी तमंचा भी बरामद हुआ है.