Monday, May 13, 2024
Homeकुशीनगर समाचारभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन...

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा

कुशीनगर : शुक्रवार को राज्यव्यापी आवाहन पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इकाई कुशीनगर  के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया तथा राष्ट्रपति को संबोधित 19 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा जिनमे  मुख्यतः है (1 )सोनभद्र (घोरावल )नरसंहार के दोषियों पर रासूका लगाने प्रत्येक मृतकों के आश्रितों को 50 लाख का मुआवजा दिए जाने तथा घायलों को 5 लाख देने

(2)  उन्नाव रेप पीड़ित व उसके परिवार को विनषट करने वाले सभी जिम्मेदार  अपराधियों का पर्दाफाश कर उन्हें अविलंब सजा दिलाने (3)कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का स्थानांतरण अभिलंब रद्द किया करने   (4 ) पूरी तरह पानी से डूबा हुआ सोहन गांव का टोला नवकीपट्टी को बरसाती पानी से मुक्त कराने (5 ) बरसात से बर्बाद (दैवी आपदा )  हुए किसानों की फसल का अभिलंब मुआवजा देने (6) तमकुही राज को टाउन एरिया घोषित किया जाए करने तथा धारा 370 सहित अनेक क्षेत्रीय सवालों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।

 तथा उप जिलाधिकारी महोदय कुशीनगर को ज्ञापन दिया गया इस दौरान उपस्थित  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री कामरेड मोहन गोंड, राज्य कौंसिल  के सदस्य कामरेड सगीर आलम व कामरेड मतीउल्लाह सहायक जिला मंत्री कामरेड इस्लाम अंसारी नौजवान सभा, जिला संयोजक कामरेड ब्रजेश कुमार किसान सभा, जिला मंत्री कामरेड समसुद्दीन अंसारी खेत मजदूर यूनियन, जिला मंत्री कामरेड सुदामा यादव सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य कामरेड समसाद अंसारी कामरेड रविंद्र सिंह कामरेड बीके मंसूरी कामरेड सुरेश पटेल कामरेड नासिर हुसैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता साथी मौजूद  रहे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular