Friday, October 4, 2024
Homeकुशीनगर समाचारग्राम प्रधान के साथ चौराहे पर घेरकर मारपीट,गाँव मे पुलिस कर रही...

ग्राम प्रधान के साथ चौराहे पर घेरकर मारपीट,गाँव मे पुलिस कर रही है कैम्प …..

कुशीनगर : तरयासुजान थाना क्षेत्र के बसडीला गुनाकर के प्रधान पर गांव के ही कुछ लोगों ने चौराहे पर घेर कर हमला कर दिया जिसमें प्रधान तारकेश्वर शाही को गंभीर चोटें आई है मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस गांव में कैम्प कर रही है।

बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान पर हमला जमीनी विवाद और प्रधानी चुनाव को लेकर हुये रंजिश में की गयी है वही मारपीट की ख़बर सुनकर प्रधान के पक्ष विपक्ष आमने सामने आ गये जिससे गांव में माहौल तनाव पूर्ण बना बरहाल पुलिस की चौकसी से तनावपूर्ण परन्तु कंट्रोल में है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular