कुशीनगर : तरयासुजान थाना क्षेत्र के बसडीला गुनाकर के प्रधान पर गांव के ही कुछ लोगों ने चौराहे पर घेर कर हमला कर दिया जिसमें प्रधान तारकेश्वर शाही को गंभीर चोटें आई है मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस गांव में कैम्प कर रही है।
बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान पर हमला जमीनी विवाद और प्रधानी चुनाव को लेकर हुये रंजिश में की गयी है वही मारपीट की ख़बर सुनकर प्रधान के पक्ष विपक्ष आमने सामने आ गये जिससे गांव में माहौल तनाव पूर्ण बना बरहाल पुलिस की चौकसी से तनावपूर्ण परन्तु कंट्रोल में है।