बोलेरों और टेंपो की आमने सामने भिड़ंत में एक बुजूर्ग की मौत कई घायल

0
557
प्रतीकात्मक

कुशीनगर : कसया थाना क्षेत्र के बैरिया चौराहा कसाडा चौक के नजदीक बोलेरों और सवारी लिये टेम्पों में आमने सामने की टक्कर हो गयी जिसमे एक बुजुर्ग की मौत हो गयी तथा अन्य लोगों को हल्की चोट आई जिन्हें सीएचसी पर ईलाज के लिये भेजा गया.मृतक बुजुर्ग का नाम विकाऊ बताया गया जो तमकुही रोड के रहने वाले थे,वहीं बोलेरों चालक भीषण दुर्घटना कराकर बोलेरों लेकर भाग निकला.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.