कुशीनगर : कसया थाना क्षेत्र के बैरिया चौराहा कसाडा चौक के नजदीक बोलेरों और सवारी लिये टेम्पों में आमने सामने की टक्कर हो गयी जिसमे एक बुजुर्ग की मौत हो गयी तथा अन्य लोगों को हल्की चोट आई जिन्हें सीएचसी पर ईलाज के लिये भेजा गया.मृतक बुजुर्ग का नाम विकाऊ बताया गया जो तमकुही रोड के रहने वाले थे,वहीं बोलेरों चालक भीषण दुर्घटना कराकर बोलेरों लेकर भाग निकला.