कुशीनगर: खड्डा तहसील दिवस में शामिल होने जा रहीं महिला थानाध्यक्ष विभा पांडेय की गाड़ी खड्डा थाने के मठिया गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में सामने से आ रही ट्राली से टकरा कर पलट गई।
दुर्घटना में एसओ पांडेय की पैर चोट आई है तो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ रहीं दो महिला कांस्टेबल को भी हल्की चोटें आई हैं। घायलों को एंबुलेंस से तुर्कहा सीएचसी पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद एसओ व चालक को जिला अस्पताल भेज दिया गया।