कुशीनगर : हमने आपको नवर्ष के दिन एक ख़बर दी थी शीषक था “नव वर्ष के दिन कसया के डिघवा खुर्द में बच्चे पर चाकू से जानलेवा हमला, हालत गंभीर” अभी -अभी हमे ख़बर मिली है कि गंभीर रूप से हमले में घायल बच्चे की मौत हो गयी है तथा पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।और मामले की जाँच कर रही है।
क्या था मामला-नव वर्ष के दिन सुबह कसया थाना क्षेत्र के डिघवा खुर्द में गांव से बाहर विश्वजीत कुशवाहा पुत्र कांता कुशवाहा ट्रक चलाना सिखता था वह नये साल पर घर आया जिसे किसी परिचित ने गांव के बाहर छोड़ दिया तथा घर आ ही रहा था कि किसी ने उसे पीछे से धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे वह वही जमीन पर गिर गया था गंभीर हालत में उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया था परन्तु हालत में सुधार देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ भेज दिया जहाँ उसकी मौत हो गयी।
जानकारी होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है तथा मामले की जांच में जुट गयी है।