पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के चल रहे वाहनों पर की कारवाही

0
794

देवरिया : पुलिस अधीक्षक श्री एनo कोलांची के निर्देश पर पुरे जनपद में बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र, पेट्रोल पंप सराफा मार्केट आदि स्थानों पर संदिग्ध संदिग्ध व्यक्ति तीन सवारी और मुख्य रूप से बिना नंबर प्लेट की वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश दिया था जिसके उपरांत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में बिना नंबर प्लेट की वाहनों को पकड़ा तथा जांच उपरांत नंबर लिखवाया.

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय परिसर के खड़े वाहनों को चेक करने का निर्देश दिया जिसमें 3 वाहन पकड़ें गए जिन पर नंबर अंकित नहीं थे इस पर पुलिस अधीक्षक  ने तत्काल कोतवाली पुलिस को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा.

सोमवार को भी पुलिस ने अभियान चलाकर बिना नंबर लगे  69 वाहनों को पकड़ा था जिनपर नंबर अंकित कराया था.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.