कसया में वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब की खेप व सामग्री बरामद

0
919

कुशीनगर : कसया पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान हाईवे पर जांच के लिये एक पिकअप को रोका गया तो उसमें से भारी मात्रा में क्रेजी रोमियो व्हिस्की शराब तथा उसे बनाने वाली सामग्री पुलिस को मिली।जिसका मिलान करने पर कुल 75 पेटी की क्रेजी रोमियो व्हिस्की व यूरिया ,नौसादर,40 लीटर के करीब कच्ची शराब मिला।

शराब की खेप के साथ चल रहे दो लोगो को पुलिस ने पकड़ा जिनकी पहचान देवरिया जनपद के गांव मिसेन मुंडेरा निवासी महबूब अंसारी पुत्र समसुद्दीन ,थाना रामपुर कारखाना एवं इसी थाने के गांव डुमरी निवासी अरबाज अली पुत्र निसार अहमद के रूप में हुई।जिन्हें पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुऐ जेल भेज दिया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.