गोरखपुर : गोरखपुर थाना कैंट पुलिस ने चोरी की हुई गाडियो से ट्रेवल्स एजेंसी चलाने वाले शातिर अभियुक्त भानु प्रताप सिंह उर्फ रंकु सिंह पुत्र पीयूष सिंह निवासी C-37 सिद्धार्थ इन्क्लेव तारा मण्डल रोड थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को पकड़ा है।
जिसके पास से चोरी की ट्रेवल्स एजेंसी में आठ चार पहिया वाहनों में टोयटा, स्कारिपो,इनोवा,हुंडई, हौंडा सिटी की गाड़ी शामिल थी, तथा तीन दो पहिया बाईक मिली जिसने बुलेट, स्कूटी शामिल है।
पुलिस ने इसके खिलाफ मुoअo संo 118/19 धारा 102/41 दंड संहिता के 411,413,414,419,420,467,468,471 में मामला पंजीकृत करते हुऐ जेल भेज दिया है तथा वाहनों को 207 मोटर व्हीकल एक्ट में सभी वाहनों को सीज कर दिया है।